Thursday, May 28, 2020

29/5/2020 आज का दिन

शुक्रवार , 29 मई , 2020 : ज्येष्ठ शुक्ल 7 वि .संवत 2077

आत्मविश्वास सफलता का पहला रहस्य है

&&&^&&&&&&^&&&&&^&&&&&

परीक्षा
प्रकृति परीक्षा ले रही बाद एक के एक ,
कोरोना - एम्फन दिखा अब टिड्डी दल देख !
अब टिड्डी दल देख पाक से है जो आया ,
निकल जाय जिस ओर करे उस ओर सफाया ।
आगे क्या - क्या होय देखिए प्रभु की इच्छा ,
सबक सिखाने हेतु ले रही प्रकृति परीक्षा ।

Tutti-frutti ghhhhhrghfj ghjuhfjsfyrududhjhyf



लगन

एक बार एक बूढ़ी औरत कहीं से आ रही थी कि तभी उसने तीन मजदूरों को कोई इमारत बनाते देखा । उसने पहले मजदूर से पूछा , तुम क्या कर रहे हो ? देखती नही में ईट दो रहार , उस मजदूर ने जवाब दिया । फिर वह दूसरे मजदूर के पास गई और उससे भी वही प्रश्न किया , तुम क्या कर रहे हो ? मैं अपने परिवार का पेट पालने के लिए मेहनत - मजदूरी कर रहा हूँ , उत्तर आया । फिर महिला तीसरे मजदूर के पास गई और पुनः वही प्रश्न किया , तुम क्या कर रहे हो ? उस व्यक्ति ने उत्साह के साथ उत्तर दिया , मैं इस शहर का सबसे भव्य मंदिर बना रहा हूँ । आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इन तीनों में से कौन सबसे अधिक खुश होगा । दरअसल कार्यस्थल पर खुश रहना उतना कठिन भी नहीं । हम अपना कार्य करते हुए खुश भी रहें , इसके लिए श्रेष्ठ स्थिति तो यह है कि हम अपनी हॉबी को ही अपना प्रोफेशन बना लें , लेकिन चूंकि ऐसा अधिकांश मामलों में संभव नहीं तो क्यों नहीं अपने प्रोफेशन को ही अपनी हॉबी बनाने की कोशिश की जाए , जैसा कि उस तीसरे मजदूर ने किया । आप जो भी कर रहे हैं , यदि आप उसके वास्तविक महत्व को समझ पाएंगे तो उसमें आनंद भी ढूंढ पाएंगे । स्टीव जॉब्स ने एक बार कहा था कि आपका काम आपकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा होगा , जिसमें आपकी संतुष्टि इस बात पर निर्भर करेगी कि आप अपने काम को कितना बड़ा काम समझते हैं । एक बात सदैव याद रखें , लगन के साथ किया गया आपका प्रत्येक कार्य एक सृजन है , बिल्कुल उसी तरह जैसे एक कवि की कविता , एक गीतकार का गीत अथवा एक पेंटर की पेंटिंग । अतः उसी सृजन की भावना से आप अपने काम को पूरा करें । निःसंदेह सृजन से बढ़कर कोई सुख नहीं , कोई खुशी नहीं । एक अतिम बात , आप सैनिक हैं , शिक्षक हैं या फिर एक सफाईकर्मी । आपका काम समाज के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है । यदि ऐसा ही है तो फिर आप आनंदित क्यों नहीं होते ?


$$$$$$$$$$$$$$$$$%$&&&&/



₹₹₹₹₹₹@@@₹₹₹$$₹₹$₹₹$₹$@
एडमंड हिलेरी और तेनजिंग नॉर्गे एवरेस्ट पर पहुंचे आज ही के दिन 1953 में न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और नेपाली शेरपा तेनजिंग नॉर्गे एवरेस्ट पर पहुंचे । वे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे । ऑक्सीजन कम होने के कारण वे सिर्फ 15 मिनट वहां पर रहे ।

₹₹₹₹₹₹₹₹₹++++@@@@@@@@₹₹₹₹₹₹₹

Friday, May 29, 2020: Jyeshtha Shukla 7V. Sawat 2077

confidence is the first secret of success


₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹@@@@@@₹₹₹₹

SCIENCE AND TECHNOLOGY

Albert Einstein's Theory of Relativity Tested Today, in 1919, Albert Einstein's theory of relativity was tested by Arthur Eddington and Andrew Claude de la Charois Kromelin. For this, a photo of the solar eclipse of 6 minutes 51 seconds was taken. The results were accepted and Einstein gained global fame.

+++++++++++++++₹₹₹₹₹₹+++++++++--
अभिनेता पंकज कपूर

आज ही के दिन अभिनेता पंकज कपूर का जन्म 1954 में पंजाब के लुधियाना में हुआ।नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक करने के बाद चार साल तक थिएटर में व्यस्त रहे । 1982 में अभिनय से दिल छूने वाले पंकज कपूर श्याम बेनेगल की फिल्म आरोहण से बॉलीवुड में डेब्यू किया । जाने भी दो यारो , मंडी , खामोश , एक डॉक्टर की मौत , मकबूल , धर्म , टोबा टेक सिंह जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं । तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता । थिएटर और फिल्मों के साथ नीम का पेड़ , कर्मचंद जासूस , ऑफिस - ऑफिस जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया । वे अब भी काफी सक्रिय हैं ।

₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹@@@@@@@@@₹₹₹₹₹₹₹₹₹
EXAM

After taking the nature test,
one by one, Corona - Amphon show now locust team!
Now the grasshopper team is from Pakistan, which came, go out, whichever way we do.
See what happens next, what God wants, taking the nature test to teach a lesson.




#####$$$$$$$$#####$$$$$####$$$$#
PERSON SPECIAL

In 1953, Edmund Hillary and Nepalese Sherpa of New Zealand reached the Tenzing Norg Everest. He was the first person to reach the highest peak in the world. They stayed there for only 15 minutes due to lack of oxygen.
₹₹₹₹₹₹₹₹₹@@@@@@₹₹₹₹₹@@@@@@

विज्ञान और प्रोद्योगिकी

अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत का परीक्षण हुआ आज ही 1919 में अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत का परीक्षण आर्थर एडिंगटन और एंड्रयू क्लाउड डी ला चेरोइस क्रॉमेलिन ने किया । इसके लिए 6 मिनट 51 सेकेंड के सूर्य ग्रहण का फोटो खींचा गया । परिणाम स्वीकार किए गए और आइंस्टीन को वैश्विक ख्याति मिली ।

Jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjkkkkmnmkkmkgghhjjjhgghrf


Actor Pankaj Kapoor

On today day, actor Pankaj Kapoor was born in 1954 in Ludhiana in Punjab. After graduating from the National School of Drama, he was busy in the theater for four years. Pankaj Kapoor, who touched the heart from acting in 1982, debut in Bollywood with Shyam Benegal's film Arohan. Know the best films like two Yero, Mandi, silent, a doctor's death, Maqbool, religion, Toba Tech Singh. Three times won the National Award. Neem Trees with theater and films also worked in TV serials such as Workchand Spies, Office - Office. They are still quite active.

₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹@@@@@@@₹₹₹₹₹₹₹@@@@


Diligence
Once, an old woman was coming from somewhere, when she saw three laborers building a building. He asked the first worker, what are you doing? I do not see it, but the worker replied. Then she went to another worker and asked him the same question, what are you doing? I am working hard to feed my family, North came. Then the woman went to the third worker and asked again the same question, what are you doing? The man replied enthusiastically, I am building the grandest temple of this city. You can guess which of the three would be happiest. Actually, being happy at the workplace is not so difficult. We should be happy while doing our work, for this the best situation is that we should make our hobby as our profession, but since it is not possible in most of the cases, why not try to make our profession your hobby, As that third laborer did. If you are able to understand the real importance of what you are doing, then you will also be able to find joy in it. Steve Jobs once said that your work will be a big part of your life, in which your satisfaction will depend on how big a job you consider your job to be. Always remember one thing, each of your works with dedication is a creation, just like a poet's poem, a songwriter's song or a painter's painting. Therefore, in the same creation spirit, you complete your work. Of course, there is no more happiness than creation, no happiness. One more thing, you are a soldier, a teacher or a scavenger. Your work is equally important to society. If that's the case then why don't you rejoice?

VvvvvvvvvvvWWWWWWvvvvvvV

No comments:

Post a Comment