सम्पादकीय
ठाकुर रामसिंह जी की कर्मशक्ति का ज्योति पथ
ईश्वर को विधान में जिसने जन्म लिया उसकी मृत्यु निश्चित है । इस विधान का प्रतिपादन में भगवान श्रीकृष्ण गीता में करते हैं कि जन्म - मरण के प्रवाह को कदापि रोका नहीं जा सकता जिसने जन्म लिया , उसकी मृत्यु होगी ही और जिनकी मृत्यु होती है , वे अवश्य पुनः जन्म लेते हैं
जातस्य कि ध्रुवो मृत्यु ध्रुवं जन्म मृततस्य च । गीता २/२७
इस आवागमन के चक्र में विशेष बात यह है कि कुछ लोग अपने जीवन में कुछ ऐसे कीर्तिमान स्थापित करते है कि वे मर कर भी अमर हो जाते हैं । ऐसी ही अमर विभूति है राष्ट्रचिन्तक इतिहासवेता स्वर्गीय ठाकुर रानसिह जी जिनकी कर्मशक्ति का ज्योति पथ मानव समाज और राष्ट्र पथ को सदा आलोकित करता रहेगा । वीरवती यशस्वी इतिहास पुरुष नकुर राम सिंह जी का जन्म आज से वर्ष पहले विक्रमी संवत् १६७9 के फाल्गुन मास की ४ प्रविष्टे तदनुसार माघ शुक्ल तृतीया , कलियुगाब्द ५०१६ एवं ईस्वी सन् 16 फरवरी , 1915 को वर्तमान हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के झण्डवी गांव में माता श्रीमती नियातु की कोख से पिता श्री भाग सिंह के घर में हुआ था । भारतवर्ष का गौरवशाली इतिहास सत्य तथ्यों के साथ प्रकाश में लाना ठाकुर रामसिंह जी का परम लक्ष्य रहा है । इसके लिए वे देश भर में निरन्तर प्रवास करते रहे । लक्ष्य पूर्ति के ध्येय से वे आजीवन अपनी ८६ वर्ष की आयु पर्यन्त पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चरैवेति चरैवेति ! के ऋषि संदेश को चरितार्थ करते हुए कभी यहां तो कभी वहां चलते रहे । चलते रहे ! कभी थके नही । लेकिन असंख्य विद्वानों को लक्ष्य पूर्ति की अदम्य प्रेरणा देकर अपने यशरची संकल्प का विस्तार करके कलियुगाब्द ५११२. विक्रमी संवत २०६७ , भाद्रपद , सौर मास की प्रविष्टे २२ , कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार ६ सितम्बर , २०१० को इस लोक से चले गए तथा पंचतत्व में विलीन हो कर ब्रह्मलीन हो गए । बाल्यकाल से ही श्रद्धेय ठाकुर राम सिंह जी की प्रतिभा कुशाग्रता सम्पन्न थी । सन् १६४१ में वे लाहौर में एफ . सी . महाविद्यालय में एम.ए. ( इतिहास ) के छात्र थे । उसी बीच वे सितम्बर , १६४9 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने । सन १६४२ में एम . ए की अन्तिम परीक्षा में इन्होंने एफ.सी. कॉलेज में प्रथम स्थान अर्जित किया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने इन्हें महाविद्यालय में इतिहास के प्रवक्ता के पद पर कार्य करने को कहा । आप ने इस पद को स्वीकार नहीं किया और राष्ट्रभक्ति के पोषणार्थ सन १६४२ में लाहौर से १८ स्वयंसेवकों ने प्रचारक का दायित्व सम्भाला । पंजाब प्रान्त के तत्कालीन प्रान्त प्रचारक श्री माधव राव मूले ने प्रचारक के रूप में ठाकुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बन गए |
Thakur Ram Singh Ji's Jyoti Path of God
Everyone in this world is IMMORTAL AND is God in the legislation, which was born. In the rendering of this legislative, Lord Shrikrishna Geeta does that the flow of birth - the flow of death can not be stopped, which will be died and whose death is, they must be rebuked. Geeta 2/27 The special thing in the cycle of this traffic is that some people establish some records in their lives that they become immortal. Such is Amar Vibhuti is the National History History Late Thakur Ranasih Ji whose truth will continue to light the human society and the nation path. Virivati Yashwati History Men Nakur Ram Singh Ji, from today, 4 entrance of the Falgun Mass in the first year of Vikrami Samvat 1679, according to the Magh Shukla Tritiya, Kali 5016 and AD February 16, 19 The glorious history of India has been the ultimate goal of Thakur Ram Singh ji to bring light with truth facts. For this, he continued to stay throughout the country. From the goal fulfillment of the target, they are lifted by their 86 years old with full confidence. While doing the message of the message, he has ever been walking there. Let's go! Never tired But by expanding its Jashtichi resolution by giving indomitable motivation to targeting aimediir scholars. Vikrami Samvat 2067, Madrapad, Solar Massary 22, Krishna Triodishi accounted from September 6, 2010, went away from this point and merged in Panchatatta and became briching. From the childhood, the talent sharpness of Shakur Ram Singh ji was completed. In 1641, he was in Lahore. C. M.A. in college (History) were students. In the same way, in September 1649, the RSS became volunteer of the RSS. In 1642 M. In the final exam, he has F.C. Earned first place in college. The principal of the college asked them to work on the post of history spokesman in college. You did not accept this post and 18th volunteers from Lahore in 1642 in the nutrition of patriotism. Punjab Prefecture, the propagander Prabhakak Mr. Madhav Rao Greena became the preacher of Thakur National Swayamsevak Sangh in the form of a preacher.
No comments:
Post a Comment