दुनिया में हमें हर पल कुछ नई बातें मिलती हैं, पर कुछ बातें हमें हमेशा याद रखने के लिए मिलती हैं।
हमें हमेशा ये बातें याद रखने के लिए, जो हमें खुशियों से भरी होती हैं।
वो बेहद प्यारे मित्र जो हमें समर्थन देते हैं, वो सदा हमारी यादों में हमेशा होंगे।
और वो पर्वतों की ऊँचाई, जो हमें महान कर देती हैं।
इन सभी बातों को याद रखकर, हम जीने के प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment