*🌞आज का हिन्दु पंचाग🌞
*⛅दिनांक - 15 सितम्बर 2022*
*⛅दिन - गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत् 30 भाद्रपद - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - शरद*
*⛅मास - आश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र में भाद्रपद)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - पंचमी सुबह 11:00 तक तत्पश्चात षष्ठी*
*⛅नक्षत्र - भरणी सुबह 08:05 तक तत्पश्चात कृतिका*
*⛅योग - हर्षण 16 सितम्बर प्रातः 05:28 तक तत्पश्चात वज्र*
*⛅राहु काल - दोपहर 02:07 से 03:39 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:26*
*⛅सूर्यास्त - 06:43*
*⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:53 से 05:39 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:11 से 12:58 तक पंचक नहीं*
*⛅व्रत पर्व विवरण - पंचमी, षष्ठी का श्राद्ध*
*⛅ विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है । षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है ।*
*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹श्राद्ध में भोजन कराने का विधान🔹*
*🔹भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए । पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें ।' फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए ।*
*🔹 ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिए ।*
*🔹 "लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से निन्द्य हैं, श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं ।" (वायु पुराणः 78.12)*
*🔹 ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न के न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये ।*
*🔹 आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है । (मनुस्मृतिः 3.229.230)*
*🔹 जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं ।*
*🔹 सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं । (मनुस्मृतिः 3.237.238)*
*🔹 "भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सूअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए । होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है ।*
*🔹 सूअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है । लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें । (मनुस्मृतिः 3.241.242)*
*🔹 "श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए । जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता । इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए ।" (अनुक्रम) (वायु पुराणः 79.83)*
🔹 *स्वास्थ्य-कणिकाएँ*🔹
*🔹 पित्तजन्य सिरदर्द में नारियल की सूखी गिरी और मिश्री सूर्योदय से पूर्व खाना फायदेमंद है ।*
*🔹 बच्चों की मिट्टी खाने की आदत हो तो शहद के साथ केला खिलायें ।*
*🔹 १-२ चम्मच (१०-२० ग्राम) गुलकंद रात को गुनगुने दूध के साथ लेने से कब्ज में लाभ होता है ।*
*🌞🚩🕉️🌹🌲🏵️🏵️🌲🌹🕉️🚩🌞*
No comments:
Post a Comment