Saturday, August 6, 2022

6/8/2022 Panchang

*🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
*⛅दिनांक - 06 अगस्त 2022*
*⛅दिन - शनिवार*
*⛅विक्रम संवत् - 2079*
*⛅शक संवत् - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - श्रावण*
           22-- श्रावण
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - नवमी*
*⛅नक्षत्र - विशाखा शाम 05:52 तक तत्पश्चात अनुराधा*
*⛅योग - शुक्ल दोपहर 12:42 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
*⛅राहु काल - सुबह 9:29 से 11:07 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:12*
*⛅सूर्यास्त - 07:18*
*⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में*
*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:45 से 05:29 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:07 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅ विशेष - नवमी को लौकी खाना निषेध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🌹 शनिवार के दिन विशेष प्रयोग 🌹*
*🌹 'ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं - 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी ।'*
*🌹 शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मन्त्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । ( ब्रह्म पुराण )*
*🌹 हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)*
*🔹आर्थिक कष्ट निवारण हेतु🔹*
*🔹एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ’ मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।*
*🔹ऋषिप्रसाद – मई 2018 से*
*🔹जो लोग शनिवार को क्षौर कर्म कराते हैं उनके आयुष्य क्षीण होता है, अकाल मृत्यु अथवा दुर्घटना का भय रहेगा ।*
 - *क्या करें, क्या ना करें ?*
*🔹पान मसाला सिगरेट से मुक्ति पाने के लिए🔹* 
*🔹पान मसाले छोड़ने हो तो १०० ग्राम सौंफ, १० ग्राम अजवाईन, २ नींबू का रस और थोड़ा कालीमिर्च को चूल्हे पर सेक कर डब्बे में भरकर रखें । जब जरुरत पड़े पान मसाला या सिगरेट की तब मुंह में रख दो । इससे पाचन भी बढ़िया होगा... वो पान मसाला तो कैन्सर करता है, अकाल मृत्यु लाता है, धातु दुर्बल करता है... उससे बच सकोगे ।*
 🚩🕉️🌲🌹💐🏵️🏵️💐🌹🌲🕉️

No comments:

Post a Comment