*⛅दिनांक - 07 जुलाई 2022*
*⛅दिन - गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत - 2079*
*⛅शक संवत - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - आषाढ़*
*⛅पक्ष - शुक्ल*
*⛅तिथि - अष्टमी शाम 07:28 तक तत्पश्चात नवमी*
*⛅नक्षत्र - हस्त दोपहर 12:20 तक तत्पश्चात चित्रा*
*⛅योग - परिघ सुबह 10:39 तक तत्पश्चात शिव*
*⛅राहु काल - दोपहर 02:26 से 04:07 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:00*
*⛅सूर्यास्त - 07:29*
*⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:36 से 05:18 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:24 से 01:06 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅ विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
*🔹कमरे में कैसा बल्ब लगायें ?*
*🔹लाल रंग का बल्ब कमरे में लगाने से उसमें रहनेवाले का स्वभाव चिड़चिड़ा होने लगता है ।*
*इसलिए कमरे में पारदर्शक, आसमानी अथवा हरे रंग का बल्ब लगाओ ताकि कमरे में रहनेवाले आनंदित रहें ।*
*🔹किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए🔹*
*🔹संसार में और भगवान की प्राप्ति में सफल होने का सुंदर तरीका है :*
*१] अपनी योग्यता के अनुरूप परिश्रम में कोर-कसर न रखें ।*
*२] अंदर में त्याग-भावना हो । परिश्रम का फल, सफलता का फल भोगने की लोलूपता का त्याग हो ।*
*३] स्वभाव में स्नेह और सहानुभूति हो ।*
*४] लक्ष्यप्राप्ति के लिए तीव्र लगन हो ।*
*५] प्रफुल्लितता हो ।*
*६] निर्भयता हो ।*
*७] आत्मविश्वास हो ।*
*तो व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफल हो जायेगा ।*
🕉️🌹 जय सियाराम 🌹🕉️
No comments:
Post a Comment