*⛅दिनांक - 14 जुलाई 2022*
*⛅दिन - गुरुवार*
*⛅विक्रम संवत - 2079*
*⛅शक संवत - 1944*
*⛅अयन - दक्षिणायन*
*⛅ऋतु - वर्षा*
*⛅मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*
*⛅पक्ष - कृष्ण*
*⛅तिथि - प्रतिपदा रात्रि 08:16 तक तत्पश्चात द्वितीया*
*⛅नक्षत्र - उत्तराषाढ़ा रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात श्रवण*
*⛅योग - वैधृति सुबह 08:28 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*
*⛅राहु काल - दोपहर 02:26 से 04:07 तक*
*⛅सूर्योदय - 06:03*
*⛅सूर्यास्त - 07:28*
*⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*
*⛅ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:38 से 05:20 तक*
*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:25 से 01:07 तक*
*⛅व्रत पर्व विवरण -*
*⛅ विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है ।*
*(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
*🔹श्रावण मास में वरदानस्वरूप बेलपत्र*
*(श्रावण मास : 14 जुलाई से 12 अगस्त )*
*🔹श्रावण मास भगवान शिवजी की पूजा-उपासना के लिए महत्त्वपूर्ण मास है । इन दिनों में शिवजी को बेल के पत्ते चढ़ाने का विधान हमारे शास्त्रों में है । इसके पीछे ऋषियों की बहुत बड़ी दूरदर्शिता है ।*
*🔹इस ऋतु में शरीर में वायु का प्रकोप तथा वातावरण में जल-वायु का प्रदूषण बढ़ जाता है । आकाश बादलों से ढका रहने से जीवनीशक्ति भी मंद पड़ जाती है । इन सबके फलस्वरूप संक्रामक रोग तेज गति से फैलते हैं ।*
*🔹इन दिनों में शिवजी की पूजा के उद्देश्य से घर में बेल के पत्ते लाने से उसके वायु शुद्धिकारक, पवित्रतावर्धक गुणों का तथा सेवन से वात व अजीर्ण नाशक गुणों का भी लाभ जाने-अनजाने में मिल जाता है ।*
*🔹उनके सेवन से शरीर में आहार अधिकाधिक रूप में आत्मसात् होने लगता है । मन एकाग्र रहता है, ध्यान केन्द्रित करने में भी सहायता मिलती है ।*
*🔹परीक्षणों से पता चला है कि बेल के पत्तों का सेवन करने से शारीरिक वृद्धि होती है । बेल के पत्तों को उबालकर बनाया गया काढ़ा पिलाने से हृदय मजबूत बनता है ।*
*🔹औषधि-प्रयोग🔹*
*1. बेल की पत्तियों के 10-12 ग्राम रस में 1 ग्राम काली मिर्च व 1 ग्राम सेंधा नमक का चूर्ण मिलाकर रोज सुबह-दोपहर-शाम सेवन करने से अजीर्ण में लाभ होता है ।*
*🔹2. बेलपत्र, धनिया व सौंफ को समान मात्रा में लेकर कूट लें । 10 से 20 ग्राम यह चूर्ण शाम को 100 ग्राम पानी में भिगो दें और सुबह पानी को छानकर पी जायें । इसी प्रकार सुबह भिगोकर शाम को पीयें । इससे स्वप्नदोष कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा । यह प्रमेह एवं स्त्रियों के प्रदर में भी लाभदायक है ।*
*🕉️🚩🏵️🌹💐💐🌹🏵️🚩🕉️
*🌞 ~ Today's Hindu Panchang ~🌞*
*⛅Date - 14 July 2022*
*⛅Day - Thursday*
*⛅Vikram Samvat - 2079*
*Shak Samvat - 1944*
*⛅Ayan - Dakshinayana*
*⛅season - rain*
*⛅ month - Shravan (Ashadh according to Gujarat and Maharashtra)*
*⛅ Paksha - Krishna*
*⛅ Tithi - Pratipada night till 08:16 after that Dwitiya*
* Nakshatra - Uttarashada night till 08:18 after that hearing *
*⛅Yoga-validity till 08:28 in the morning, then Vishakambh*
*⛅ Rahu Kaal - from 02:26 to 04:07 in the afternoon*
*⛅Sunrise - 06:03*
*⛅Sunset - 07:28*
*⛅Disha shool - in the south direction*
*⛅Brahma Muhurta - from 04:38 to 05:20 in the morning*
*Nishita Muhurta - Night from 12:25 to 01:07*
*⛅Vrat festival details-*
*⛅ Special - Do not eat Kushmand (Kumhda, Petha) on Pratipada, because it is the destroyer of wealth.*
*(Brahmavaivarta Purana, Brahma Khand: 27.29-38)*
* Belpatra as a boon in the month of Shravan
*(Shravan month: 14th July to 12th August)*
*Shravan month is an important month for the worship of Lord Shiva. In these days, the law of offering bael leaves to Shiva is in our scriptures. There is a great vision of the sages behind this.
In this season, there is an outbreak of air in the body and the pollution of water and air in the environment increases. The life force also slows down due to the sky being covered with clouds. As a result of all this, infectious diseases spread at a faster rate.
In these days, for the purpose of worshiping Lord Shiva, bringing bael leaves into the house, one gets its air purifying, purifying properties and also the benefits of Vata and indigestion destroying properties are obtained knowingly or unknowingly.
Due to their consumption, the food in the body starts getting assimilated in more and more form. The mind remains concentrated, it also helps in concentrating.
* Tests have shown that consuming bael leaves leads to physical growth. Drinking a decoction made by boiling bael leaves makes the heart strong.*🚩🏵️🌹💐💐🌹🏵️🚩🕉️
No comments:
Post a Comment