Friday, August 13, 2021

संघ कार्यकर्ताओ की धर्मपत्नियो को समर्पित

संघ कार्यकर्ताओ की धर्मपत्नियो को समर्पित

मेरे मात -पिता के मन में, सखी
जाने क्या थी बात समाई
देखा उन्होंने मेरे लिए ,जो
एक “संघ ” वाला जमाई
क्या कहूँ बहन मुझे न जाने
क्या -क्या सहन करना होता है ?
“इनके’ घर आने -जाने का
कोई निश्चित समय न होता है
कभी कहें दो लोगों का भोजन
कभी दस का भी बनवाते है
जब चाहे ये घर पर बहना
अधिकारियो को ले आते है
लाठिया, नेकर ,दरी – चादर बांध
बस ये तो फरमान सुनाते है
शिविर में जाना हर माह इन्हे
बिस्तर बांध निकल जाते है
प्रातः शाखा ,शाम को बैठक
कार्यक्रम अनेको होते है
दो बोल प्रेम से जो बोल सके मुझे
वो बोल ही इनपर न होते है
इनकी व्यस्त दिनचर्या से बहना
कभी -कभी तंग बहुत आ जाती हूँ
ये तो घर पर ज्यादा न रह पाते
में मायके भी न जा पाती हूँ
पर ………….
ख़ुशी मुझे इस बात की है होती
और “गर्व ” बहुत ही होता है
मेरे “इनके ” अंदर एक चरित्रवान इंसान
“स्वयंसेवक ” के रूप में रहता है
आज के कलुषित वातावरण में भी जो
नियमो से जीवन जी रहा
“संघ ” के कारण अनुशाषित जीवन
और सार्थक राह पर चल रहा
उनके कारण मैं भी तो बहन
कुछ राष्ट्र कार्य कर पाती हूँ
प्रत्यक्ष नहीं तो परोक्ष रूप से
इस हवन में आहुति दे पाती हूँ
इसीलिए नहीं कोई शिकायत
मैं अपने मात -पिता से करती हूँ
एक स्वयंसेवक के रूप में “संस्कारी “पाया
बस ह्रदय से धन्यवाद उनका करती हूँ

Nomination to Dharmaparna of Sangh Works


  In the mind of my mother father, friend

  let's talk

  For me who saw

  A "Combination" Jamlei

  I don't know what to say

  What to do?

  "their"

  there is no time

  other people

  It's also made of ten

  when it blows at home

  authorized person comes

  Wrapping sheets, neckers, rugs

  They just give orders

  to know every

  left over from bed

  Morning branch, evening meeting

  many programs

  two words of love

  Woh Bol Heaper No.

  drift off

  Sometimes

  it's late at night

  I don't even go

  Feather ………….

  in this matter

  and proud"

  A diverse face within my "their"

  OK as a "Volunteer"

  Even in today's polluted environment

  live life from sleep

  Life by "Combination"

  and daily broadcasts

  me too

  some countries are working

  directly indirectly

  I offer sacrifices in the havan.

  It's not like that

  ,

  Found "sanskari" as a folk

  Bus

No comments:

Post a Comment