Monday, June 8, 2020

8/6/2020 आज का शुभदिन TODAY'S SPECIAL

सोमवार , 8 जून , 2020 युगाब्द5122 : आषाढ़ कृष्ण 3 वि . 2077 
सुविचार:निरंतर संघर्ष का नाम ही जीवन है

कविता

दिल्ली हो या मुंबई दिखता फ्यूचर डार्क ।
 हम भी बनते जा रहे अब इटली - न्यूयार्क , 
दिखतो फ्यूचर डार्क बढ़ रहा है कोरोना , 
और सियासतदान कर रहे रोना - धोना ।
 नौटंकी इस दौर करें यदि नेता कम भी , 
तो शायद बच जायं बड़े खतरे से हम भी

1..दिल्ली हो या मुंबई दिखता फ्यूचर डार्क । हम भी बनते जा रहे अब इटली - न्यूयार्क , दिखतो फ्यूचर डार्क बढ़ रहा है कोरोना , और सियासतदान कर रहे रोना - धोना । नौटंकी इस दौर करें यदि नेता कम भी , तो शायद बच जायं बड़े खतरे से हम भी

2.देश - विदेश
 एयर इंडिया के विमान ने ब्रिटेन के लिए भरी पहली उड़ान आज ही के दिन 1948 में सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया ने भारत और ब्रिटेन के बीच हवाई सेवा शुरू की । पहला विमान मुंबई से जिनेवा होते हुए 10 जून को लंदन पहुंचा । इसमें सिर्फ 42 यात्री सवार थे ।

3.वर्ल्ड वाइड वेब के जरिये टिम बर्नर्स ली ने बदली दुनिया आज ही 1955 में ब्रिटेन के कंप्यूटर वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली का जन्म लंदन में हुआ । 1976 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया । 12 मार्च 1989 को वर्ल्ड वाइड वेब की नीव रखते हुए सीईआरएन को इंफॉरमेशनल मैनेजमेंट प्रपोजल सौंपा । 1990 में पहले वेब सर्वर और ब्राउजर पर काम शुरू किया । उनके कहने पर 1993 में इस तकनीक को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त कर दिया गया । वेब को विकेंगित बनाने के लिए काम करने वाले संगठन इंट्रप्ट के सह संस्थापक है । उन्हें कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है ।

विचार परिवर्तन 

परिवर्तन का वक्र शास्वत है । प्रकृति में नित नए परिवर्तन होते साते है । विचार परिवर्तन भी एक महत्वपूर्ण अति है । विचारों के परिवर्तन से ही जाति का शुभारंभ होता है । व्यक्तित्व के उत्थान , जोबन की गौरव गरिमा के लिए निकृष्ट विचारों का परित्याग और स्वभाव में उकृष्ट विचारों की स्थापना करने का ध्येय क्रांति की मशाल जलाने की भांति है । जब मशाल प्रज्ज्वलित होती है तब अंधेरे का साम्राज्य खत्म हो जाता है । प्रकाश की असंख्य नवकिरणें सूजन का बिगुल बजाते फैल जाती है । भब और अशांति का मेरा जड़ से उसह जाता । पुनः जीवन के नए अध्याय का शुभारंभ हो जाता है । जीर्ण - शीर्ण विचारों को त्यागकर महानता की प्राप्ति की जा सकती है । इसके बिना महानता के सोपानों पर चढ़ना , यश पाना , अंतरिक्ष में विजय पताका लहराना संभव नहीं है । धार्मिक , आर्थिक , राजनीतिक और सांस्कृतिक किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए क्रांति की आवश्यकता अनिवार्य रूप से देखी जाती है । ऐसे समय में ही परिवर्तन का सुनहरा सपना साकार हो पाता है । व्यक्ति जितना ही विचारों में परिवर्तन समर्पित भाव से लाता है , उसमें चरित्र निर्माण की उतनी प्रखरता , उज्ज्वलता होती है । और वह उतना ही सशक्त , ओजस्वी , तेजस्वी स्वयं को कर पाता है । विचारों में प्रचंड शक्ति होती है । इसमें पहाड़ , चट्टान को हिलाने की आंधी - तूपयन की भांति ही अद्भुत क्षमता है । जाहिर है व्यक्ति अपनी सोच , विचार कर्म में परिवर्तन लाकर असंभव को संभव बना सकता है । परिवर्तन प्रकृति का नियम है । यहां ऋतु परिवर्तन , दिन - रात का परिवर्तन , ग्रह - नक्षत्र का परिवर्तन , शरीर की कोशिकाओं का परिवर्तन होता रहता है , पर अधिकांश व्यक्ति सड़े - गले विचारों में उलझकर दीन - हीन , भिखारी बने रहते हैं । वे स्वयं को पहचान नहीं कर पाते है , क्योंकि उनके ज्ञान पर अंधकार का पर्दा पड़ा रहता है । जब हमारे विचार बदलेंगे और अच्छे होंगे तो उसके परिणाम भी अच्छे आएंगे ।

₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹
Monday, June 8, 2020 Yugabd 5122: Ashadh Krishna 3rd.  2077 

Suvichar: Life is the name of constant struggle

Poem
Delhi or Mumbai looks future dark.  We are also becoming Italy now - New York, visibly Future Dark is growing Corona, and politics is crying - washing.  Nautanki should do this round, even if the leader is less, maybe we can escape from the great danger

1.The Indian State Broadcasting Service was renamed All India Radio. On this day in 1936, the Indian State Broadcasting Service was renamed All India Radio.  After independence, the name Akashvani was adopted for national broadcasting in 1956 and the Vividh Bharati service started in 1957.

2.Country - Foreign 
Air India aircraft filled the first flight for Britain, in 1948, the government airline Air India started air service between India and Britain. The first aircraft reached London on June 10 while happening to Mumbai. There were only 42 passengers riding.

3.Through World Wide Web, Tim Burners Lee has changed the world in 1955, Britain's Computer Scientist Tim Burners Lee was born in London. Graduated from Oxford University in 1976. Keeping the LIV of the World Wide Web on March 12, 1989, CERN handed the Information Management Proposal. In 1990, the first web server and the browser began to work on. On his saying, this technique was made free for all users. The web is the co-founder of the organization's intubic interrupt to make the web. They have been rewarded by many consecutive.

Change of thought 

The curve of change is eternal.  New changes happen in nature.  Change of mind is also an important extreme.  Only caste changes begin with the change of ideas.  The elevation of personality, the abandonment of ideas inferior to the dignity of Joban and the establishment of excellent ideas in nature, is like burning the torch of revolution.  When the torch is lit, the empire of darkness comes to an end.  Innumerable novices of light spread as the bugle of swelling.  My root of excitement and unrest was lost.  A new chapter of life begins again.  Greatness can be attained by discarding old and old thoughts.  Without it, it is not possible to climb on the steps of greatness, to achieve fame, to win victory in space.  The need for revolution is seen as essential for mastering any field, religious, economic, political and cultural.  At such a time, the golden dream of change can be realized.  The more a person changes his thoughts with a devoted spirit, the more sharpness and brilliance of character building is there.  And he is able to do as strong, vigorous, stunning himself.  Thoughts have tremendous power.  It has an amazing ability to move mountains, rock, like thunderstorms.  Obviously, a person can make the impossible possible by changing his thinking, thought and action.  Change is the law of life .  Here the change of seasons, change of day and night, change of planetary constellation, change of cells of the body keeps on happening, but most of the people remain poor and beggars, beggars after getting entangled in rotten - throat thoughts.  They are unable to identify themselves, because their knowledge is covered with darkness.  When our thoughts change and they will be good, the results will also be good.

No comments:

Post a Comment