युगाब्द 5122 शनिवार , 13 जून , 2020 : आषाढ़ कृष्ण 8 वि . 2077
सुविचार:
यदि आप लीडर हैं , तो जोशीले बनें
कविता
बड़बोले इमरान का सुनिए नया मजाक ,
अपने भारत देश की मदद करेगा पाक ।
मदद करेगा पाक लदा खुद जिस पर कर्जा ,
जहां रही है रोय स्वयं उसकी ही परजा ।
फैलाएं आतंक दागते रहते गोले .
आज मदद का ढोंग रचाते हैं बडबोले !
1.दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में आग से 59 लोगों की मौत हुई आज ही के दिन 1997 में दिल्ली के उपहार सिनेमाघर में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए । उस वक्त सिनेमाघर में बॉर्डर फिल्म दिखाई जा रही थी । इसकी जांच दिल्ली पुलिस को सौंपी गई और उसके बाद सीबीआइ को । 2003 में दिल्ली हाइकोर्ट ने पीड़ित परिवारों को 25 करोड़ की मुआवजा राशि देने का आदेश दिया । अगस्त 2015 सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पाए गए सिनेमाघर के मालिक अंसल बंधुओं पर तीस - तीस करोड़ का जुर्माना लगाया ।
2.देश - विदेश एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि से अलग हुआ अमेरिका आज ही के दिन 2002 में अमेरिका ने सोवियत संघ के साथ हुई एंटी बैलेस्टिक संधि से खुद को अलग कर लिया । यह संधि 26 मई 1972 को हुई थी । जिसका उद्देश्य दोनों देशों को बैलेस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल से रोकना था ।
3.महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पर चलाईं नकली गोलियां आज ही के दिन 1981 में लंदन में शाही समारोह के दौरान 17 साल के लड़के ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पर छह नकली गोलियां चलाई । मार्कस साजेंट नाम का यह लड़का मशहूर होना चाहता था । इस अपराध में उसे तीन साल की सजा सुनाई गई ।
2.देश - विदेश एंटी बैलेस्टिक मिसाइल संधि से अलग हुआ अमेरिका आज ही के दिन 2002 में अमेरिका ने सोवियत संघ के साथ हुई एंटी बैलेस्टिक संधि से खुद को अलग कर लिया । यह संधि 26 मई 1972 को हुई थी । जिसका उद्देश्य दोनों देशों को बैलेस्टिक मिसाइलों के इस्तेमाल से रोकना था ।
3.महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पर चलाईं नकली गोलियां आज ही के दिन 1981 में लंदन में शाही समारोह के दौरान 17 साल के लड़के ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पर छह नकली गोलियां चलाई । मार्कस साजेंट नाम का यह लड़का मशहूर होना चाहता था । इस अपराध में उसे तीन साल की सजा सुनाई गई ।
जीवन वृक्ष
फूल है
जो फूल लगने पर भी फूलों की तरह खित सुख - दुख जीवन के वृक्ष पर लगने वाले सुंदर नसके तो यह दृश्य पीड़ादायी होता है , लेकिन इसी जीवन के वृक्ष को दैवीय हवा , खाद और पानी मिलेंगे तो उसी पर सुख - दुख के फूल खिल सकेंगे । आकर्षक फूलों को पाने की चाह में गाहे बगाहे कर्कश कांटों की चुभन भी देह को मिलनी स्वाभाविक है । हमारा दैहिक स्वरूप किसी कारोबारी की प्रवृत्ति की तरह है । जब हमें लाभ प्राप्ति हो रही हो अथवा होने की संभावना हो तो ऐसे स्थिति में सब सुखद लगता है , किंतु उन्हीं पदार्थों से जब हानि की संभावनाएं बनती दिखाई दें तो या वस्तु पीड़ा देने लगती है । यह संसार विचित्र यह उसी से अनुराग एवं प्रेम का जुड़ाव रखता है , जहां से कुछ प्राप्त हो रहा होता है अथवा कुछ आगे प्राप्त होने की संभावनाएं बनी रहती हैं । अन्यथा अपने आत्मीय संबंधों की भी उपेक्षा कर देना मानव का जातीय गुण है । निस्वार्थ प्रेम एवं अनुकंपा दोनों ही विरल तथा दैवीय हैं । स्वार्थ में दुख , पीड़ा एवं पश्चाताप हर क्षण मौजूद रहते हैं , जबकि निस्वार्थ के मूल में सुख , आनंद , शांति , करुणा , दया एवं परोपकार की गोपनीय निधि छुपी रहती है । वही जीवन वृक्ष स्वयं तथा संसार की दृष्टि में हरा - भरा और पोषणयुक्त प्रतीत होता है , जिसे प्रभु रूपी माली की भरपूर स्नेह - संपदा के सुख का संयोग प्राप्त होता है । उसे सुखाने तथा नष्ट करने वालों के उपक्रम धरे के धरे रह जाते हैं । अपनी चतुराई और अहम से कृत्रिम मालियों द्वारा लगाए गए वृक्ष समय से पूर्व ही अपनी चमक तथा जीवनी - शक्ति खो देने को विवश हो जाते हैं । अपने जंग - उपवन में प्रभुरूपी माली जिसको बचाना चाहते हैं , उसे कोई मार नहीं सकता और जिसे वह मारना चाहते हैं , उसे कोई अपनी संपूर्ण बुद्धि , शक्ति , कौशल और विशेषज्ञता चलते भी बचा नहीं सकता । अतः कोरोना महामारी के इस सांकटिक कालखंड में दैव - पोषित जीवन वृक्ष ही दीर्घायु प्राप्त कर सकता है ।
Yugabd 5122 Saturday, June 13, 2020: Ashadh Krishna 8 V. 2077
Suvichar:if you are a leader, be passionate
POEM:
POEM:
Listen to the new joke of Emperor Imran, Pakistan will help our country of India. Pakistan will help the one who is in debt, where Roy has been on his own.
Spread shells while firing terror.
Budbole pretends to help today!
1.people died due to fire in Delhi's Ujjain cinema, 59 people died and more than 100 people were injured in a fire in Delhi's Ujjwal cinema in 1997. At that time, the border film was being shown in the theater. The investigation was handed over to the Delhi Police and then to the CBI. In 2003, the Delhi High Court ordered a compensation of Rs 25 crore to the families of the victims. In August 2015, the Supreme Court imposed a fine of thirty crore rupees on the Ansal brothers, the owners of the theater.
2.America separated from anti-ballistic missile treaty; America separated itself from anti-ballistic treaty with Soviet Union in 2002. The treaty was signed on 26 May 1972. The aim was to prevent both countries from using ballistic missiles.
3.Fake bullets fired at Queen Elizabeth II The same day in 1981 during a royal ceremony in London, a 17-year-old boy fired six fake bullets at Queen Elizabeth II of Britain. This boy named Marcus Sagent wanted to be famous. He was sentenced to three years in the crime.
1.people died due to fire in Delhi's Ujjain cinema, 59 people died and more than 100 people were injured in a fire in Delhi's Ujjwal cinema in 1997. At that time, the border film was being shown in the theater. The investigation was handed over to the Delhi Police and then to the CBI. In 2003, the Delhi High Court ordered a compensation of Rs 25 crore to the families of the victims. In August 2015, the Supreme Court imposed a fine of thirty crore rupees on the Ansal brothers, the owners of the theater.
2.America separated from anti-ballistic missile treaty; America separated itself from anti-ballistic treaty with Soviet Union in 2002. The treaty was signed on 26 May 1972. The aim was to prevent both countries from using ballistic missiles.
3.Fake bullets fired at Queen Elizabeth II The same day in 1981 during a royal ceremony in London, a 17-year-old boy fired six fake bullets at Queen Elizabeth II of Britain. This boy named Marcus Sagent wanted to be famous. He was sentenced to three years in the crime.
Life is a tree flower.
This scene is painful, like the flowers that are very good like flowers, such as flowers - the beautiful neck of life, but the tree of this life will get divine air, manure and water, then happiness - the flowers of sadness will blossom. In the wanth of getting attractive flowers, the prick of the grabbing thorns is also natural to get the body. Our physical format is like a business trend. When we are getting benefit or if possible, it seems to be pleasant in such a situation, but when the possibilities of losses to those substances appear then it seems to be painful. This world's strange is the connection of Anurag and Love, where something is received or the possibilities of getting some further. Otherwise it is also neglected to ignore its intimate relationships. Both selfless love and compassion are sparse and divine. Self-sufficiency, suffering and repentance in selfishness are present every moment, while the secret of happiness, happiness, peace, compassion, mercy and philanthropy are hidden in the origin of selflessness. The same life tree appears to be green and nutritional in the eyes of the world, which is a coincidence of the pleasures of the Property - a lot of affection. He remains intimidated by drying and destroying. The trees imposed by their cleverness and artificial volume are forced to lose their brightness and biography - power. In his war - the Prabhurupi Mali in the park, no one can kill him and whom he wants to kill, he can not even save his entire wisdom, power, skills and expertise. Therefore, the divine life tree can achieve longevity in this synchronized period of Corona Pandemic.
No comments:
Post a Comment