11 जून/जन्म-दिवस
काकोरी कांड के नायक : पंडित रामप्रसाद बिस्मिल
पंडित रामप्रसाद का जन्म 11 जून, 1897 को शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। इनके पिता श्री मुरलीधर शाहजहाँपुर नगरपालिका में कर्मचारी थे; पर आगे चलकर उन्होंने नौकरी छोड़कर निजी व्यापार शुरू कर दिया। रामप्रसाद जी बचपन से महर्षि दयानन्द तथा आर्य समाज से बहुत प्रभावित थे। शिक्षा के साथ साथ वे यज्ञ, सन्ध्या वन्दन, प्रार्थना आदि भी नियमित रूप से करते थे।
स्वामी दयानन्द द्वारा विरचित ग्रन्थ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ पढ़कर उनके मन में देश और धर्म के लिए कुछ करने की प्रेरणा जगी। इसी बीच शाहजहाँपुर आर्य समाज में स्वास्थ्य लाभ करने के लिए स्वामी सोमदेव नामक एक संन्यासी आये। युवक रामप्रसाद ने बड़ी लगन से उनकी सेवा की। उनके साथ वार्तालाप में रामप्रसाद को अनेक विषयों में वैचारिक स्पष्टता प्राप्त हुई। रामप्रसाद जी ‘बिस्मिल’ उपनाम से हिन्दी तथा उर्दू में कविता भी लिखतेे थे।
1916 में भाई परमानन्द को ‘लाहौर षड्यन्त्र केस’ में फाँसी की सजा घोषित हुई। बाद में उसे आजीवन कारावास में बदलकर उन्हें कालेपानी (अन्दमान) भेज दिया गया। इस घटना को सुनकर रामप्रसाद बिस्मिल ने प्रतिज्ञा कर ली कि वे ब्रिटिश शासन से इस अन्याय का बदला अवश्य लेंगे। इसके बाद वे अपने जैसे विचार वाले लोगों की तलाश में जुट गये।
लखनऊ में उनका सम्पर्क क्रान्तिकारियों से हुआ। मैनपुरी को केन्द्र बनाकर उन्होंने प्रख्यात क्रान्तिकारी गेंदालाल दीक्षित के साथ गतिविधियाँ शुरू कीं। जब पुलिस ने पकड़ धकड़ शुरू की, तो वे फरार हो गये। कुछ समय बाद शासन ने वारंट वापस ले लिया। अतः ये घर आकर रेशम का व्यापार करने लगे; पर इनका मन तो कहीं और लगा था। उनकी दिलेरी,सूझबूझ देखकर क्रान्तिकारी दल ने उन्हें अपने कार्यदल का प्रमुख बना दिया।
क्रान्तिकारी दल को शस्त्रास्त्र मँगाने तथा अपनी गतिविधियों के संचालन के लिए पैसे की बहुत आवश्यकता पड़ती थी। अतः बिस्मिल जी ने ब्रिटिश खजाना लूटने का सुझाव रखा। यह बहुत खतरनाक काम था; पर जो डर जाये, वह क्रान्तिकारी ही कैसा ? पूरी योजना बना ली गयी और इसके लिए नौ अगस्त, 1925 की तिथि निश्चित हुई।
निर्धारित तिथि पर दस विश्वस्त साथियों के साथ पंडित रामप्रसाद बिस्मिल ने लखनऊ से खजाना लेकर जाने वाली रेल को काकोरी स्टेशन से पूर्व दशहरी गाँव के पास चेन खींचकर रोक लिया। गाड़ी रुकते ही सभी साथी अपने-अपने काम में लग गये। रेल के चालक तथा गार्ड को पिस्तौल दिखाकर चुप करा दिया गया। सभी यात्रियों को भी गोली चलाकर अन्दर ही रहने को बाध्य किया गया। कुछ साथियों ने खजाने वाले बक्से को घन और हथौड़ों से तोड़ दिया और उसमें रखा सरकारी खजाना लेकर सब फरार हो गये।
परन्तु आगे चलकर चन्द्रशेखर आजाद को छोड़कर इस कांड के सभी क्रान्तिकारी पकड़े गये। इनमें से रामप्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खाँ तथा राजेन्द्र लाहिड़ी को फाँसी की सजा सुनायी गयी। रामप्रसाद जी को गोरखपुर जेल में बन्द कर दिया गया। वे वहाँ फाँसी वाले दिन तक मस्त रहे। अपना नित्य का व्यायाम, पूजा, सन्ध्या वन्दन उन्होंने कभी नहीं छोड़ा।
19 दिसम्बर, 1927 को बिस्मिल को गोरखपुर, अशफाक उल्ला को फैजाबाद तथा रोशन सिंह को प्रयाग में फाँसी दे दी गयी।
#हरदिनपावन
11 June / Birthday Kakori Kand Hero: Pandit Ramprasad Bismil Pandit Ramprasad was born on June 11, 1897 in Shahjahanpur, Uttar Pradesh. His father was an employee in Mr. Murlidhar Shahjahanpur municipality; But later he left a job and started private business. Ramprasad was very impressed by Maharishi Dayanand and Arya Samaj since childhood. Along with education, they used to do yagna, sadhya vandan, prayer etc. After reading the 'Satyarth Prakash', the education of Swami Dayanand, will be inspired to do something for the country and religion in his mind. Meanwhile, a monk came to Swami Somdev to make health benefits in Shahjahanpur Arya society. Youth Ramprasad served him with a great passion. In the conversation with him, Ramprasad received ideological clarity in many topics. Ramprasad Ji 'Bismil' was also written by poetry in Hindi and Urdu. In 1916, Brother Paramand was declared the sentence of hanging in 'Lahore Shadyan Kes'. Later, he was changed to life imprisonment and sent him to Pokhipani (Anand). Listening to this incident Ramprasad Bismil promised that he will definitely take revenge of this injustice from the British rule. After this he was looking for people looking for people like him. His contact was from revolutionaries in Lucknow. By making the center to Mainpuri, he started activities with the eminent revolutionary Gundalal Dixit. When the police started grabbing, they absconded. After some time the government took the warrant. So it started to trade silk and started doing business. But they had to feel somewhere else. Seeing his Dili, the revolutionary party made him a head of his work. The revolutionary team had a lot of money to get rid of shavalastra and the operation of their activities. So Bismil ji suggested to rob the British treasure. It was a very dangerous job; But what is afraid, what is the revolutionary? The whole plan was made and the date of Nine August, 1925 was fixed. With ten trusted colleagues on the scheduled date, Pandit Ramprasad Bismil pulled the rail from Lucknow to the Kakori station with a Kakori station and stopped the chain. After stopping the car, all the companions were found in their own work. The driver and guard was silent by showing the pistol. All passengers were also bound to stay inside the shot. Some partners broke the treasury boxes and broke the hammers and all fled to the government treasury kept. But after leaving Chandrashekhar Azad, all the revolutions of this scandal were caught. Of these, Ramprasad Bismil, Roshan Singh, Ashfaq Ulla Khan and Rajendra Lahiri were sentenced to hang. Ramprasad ji was closed in Gorakhpur jail. They are hanging there till the day. He has never left his regular exercise, worship, Sindhya Vandan. On December 19, 1927, Bismil was hanged in Prayag to Gorakhpur, Ashfaq Ullala to Faizabad and Roshan Singh. # हरदिनपावन
No comments:
Post a Comment