Monday, May 25, 2020

sangeetmala:चलो भाई चलो शाखा में चलो( संघ गीत माला )चलो भाई चलो शाखा में चलोथोड़ी देर अब तुम सब काम भूलो  ,चलो भाई चलो संग संग चलो।आज के दिन जरा हंसो और खेलो। ।चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….राम कृष्ण के वारिस हम ,गर्व से कहते हिन्दू हम ,भगवा ध्वज है पूज्य परम ,वंदन करो संग – संग चलो। ।चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….जीजा का मातृत्व हमेशौर्य लक्ष्मी का है तन मेंमौसी जी की आन हमआगे बढ़ो और संग संग चलो। ।चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….छोटे – छोटे बचे हमकाम बड़ा करेंगे हमधैर्य की रक्षा करेंगे हमकहेंगे वनडे मातरम्। ।चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….शाखा में है रियल फनकब्बडी खो – खो में रमता मनकरो योग भूलो गमकदम मिलाओ और संग – संग चलो। ।चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….थोड़ी देर अब तुम सब काम भूलो  ,चलो भाई चलो संग संग चलो। 

चलो भाई चलो शाखा में चलो

( संघ गीत माला )

चलो भाई चलो शाखा में चलो

थोड़ी देर अब तुम सब काम भूलो  ,

चलो भाई चलो संग संग चलो।

आज के दिन जरा हंसो और खेलो। ।

चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….

राम कृष्ण के वारिस हम ,

गर्व से कहते हिन्दू हम ,

भगवा ध्वज है पूज्य परम ,

वंदन करो संग – संग चलो। ।

चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….

जीजा का मातृत्व हमे

शौर्य लक्ष्मी का है तन में

मौसी जी की आन हम

आगे बढ़ो और संग संग चलो। ।

चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….

छोटे – छोटे बचे हम

काम बड़ा करेंगे हम

धैर्य की रक्षा करेंगे हम

कहेंगे वनडे मातरम्। ।

चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….

शाखा में है रियल फन

कब्बडी खो – खो में रमता मन

करो योग भूलो गम

कदम मिलाओ और संग – संग चलो। ।

चलो भाई चलो शाखा में चलो …………….

थोड़ी देर अब तुम सब काम भूलो  ,

चलो भाई चलो संग संग चलो।

  

No comments:

Post a Comment