Tuesday, May 26, 2020

sangeetmala:पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है PATH KA ANTIM LAKSHYA NAHI HAI



        §§    पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है §§


 पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है , सिंहासन चढ़ते जाना । 
सब समाज को लिए साथ में , आगे है बढ़ते जाना ।।ध्रु .।। 

इतना आगे इतना आगे , जिसका कोई छोर नहीं । जहां पूर्णता मर्यादा हो , सीमाओं की डोर नहीं । सभी दिशाएं मिल जाती है , उस अनंत नभ को पाना ।।1 ।। 
Three Men Wearing Orange Tradition Clothes
पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है , सिंहासन चलते जाना........
§§
छोटे - छोटे फल को पाने , यह न परिश्रम सारा है । देवों को भी दुर्लभ है जो , ऐसा संघ हमारा है । सफल राष्ट्र का अनुपम वैभव , सभी भांति से है लाना ।।2 ।। 
पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है सिंहासन चलते जाना ........ 

वैभव तब ही सच्चा समझे , सब सुख पाए लोग सभी । बाधाओं भय कुण्ठाओं से , मुक्त धरा गत् - शोक सभी । गुरु की पूजा न्याय व्यवस्था , निखिल विश्व में सरसाना ।।3 ।। 
Gray Concrete Post Tunnelपथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है , सिंहासन चढ़ते जाना ........ 

इस महान उद्देश्य - प्राप्ति - हित , लगे भले जीवन सारा । एक जन्म क्या बार - बार भी , इसी हेतु जीवन धारा । जिएं इसी हित और मृत्यु को , इसी हेतु है अपनाना ।।4 ।। 


पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है , सिंहासन चलते जाना । 
सब समाज को लिए साथ में , आगे है बढ़ते जाना ।। 
पथ का अंतिम लक्ष्य नहीं है , सिंहासन चलते जाना । 



----------------------------------------------------------------

§§IT is not the ultimate goal of the path §§


The ultimate goal of the path is not, ascending the throne.  
Together for all the society, let's move forward.  So far ahead, so no end.  
Pink Smoke Beside Wet PeopleWhere perfection is modest, there is no limit to boundaries.  All directions are found, to get that infinite sky.  ¶1¶

The ultimate goal of the path is not to go to the throne ........
 it is not hard to get small fruits.  Gods are also rare, which is our association.  Bringing the unique glory of a successful nation, by all means. ¶2. ¶ 

The ultimate goal of the path is not to go to the throne… .. Vaibhav only then considers it to be true, all the people who are happy.  Obstacles from fear, frustrations, liberated houses - mourning all.  Worship of Guru, Judicial system, Sarsana in Nikhil world.  ¶3¶
The ultimate goal of the path is not to go ascending the throne ........ 
Boy in White and Red School Uniform Raising Hands Outdoors

this great aim - attainment - interest, good life. 
 What is a birth again and again, that's why life stream. 
 Live is to adopt this interest and death, that's why.  ¶4¶

The ultimate goal of the path is not to go to the throne.  Together for all the society, is moving forward.  The ultimate goal of the path is not to go to the throne.  

No comments:

Post a Comment