Monday, May 25, 2020

Johar jharkhand:गया मुंडा



उलगुलान के महानायक बिरसा मुंडा की धरती खूंटी के एटकीडीह गांव में उनके सेनापति गया मुंडा की प्रतिमा स्थापित की गई है. गया मुंडा की याद में यह पहली प्रतिमा है. 

बिरसा के सेनापति के तौर पर अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा संभालने वालों में गया मुंडा अगली कतार में शामिल थे. उनकी वीरता को लेकर कई आलेख में इसकी चर्चा की गई है कि कुल्हाड़ी फेक कर दुश्मनों पर वे जोरदार हमला करते थे और गय़ा मुंडा निशाना खाली नहीं जाता था !

खूंटी जिला प्रशासन द्वारा एटकीडीह गांव में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने मूर्ति का अनावरण किया. ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि खूंटी वीरों की धरती है. वीरों की भूमि में विकास की किरणें पहुंचे इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. 

गया मुंडा की स्मृति में एटकीडीह में मेला का भी आयोजन हुआ. गया मुंडा के वंशजों में उनके परपोता रमाय मुंडा भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. रमाय मुंडा को इसकी खुशी है उनके परदादा गया मुंडा की प्रतिमा स्थापित होने से एटकीडीह गांव गर्व महसूस करने लगा है.

इसके  साथ ही रमाय पूछते हैं कि यह इलाका अब भी विकास की मुख्य धारा में शामिल क्नयों हीं हो सका है. रमाय चाहते हैं कि शहीदों के वंशजों को सरकार रोजगार भी दे. उन्हें इसकी कसक है कि बेबसी से जूझते हुए उनके कई परिजनों की मौत हुई.


No comments:

Post a Comment