Wednesday, May 27, 2020

देश को लूट लिया ग़द्दारो ने

 राजा पृथ्वीराज चौहान ने अन्य राजपूत राजाओं के साथ मिलकर साल 1191 में मोहम्मद गौरी को तेहरान की पहली लड़ाई में करारी मात दी थी. इस हार को मोहम्मद गौरी पचा नहीं सका और उसने पृथ्वीराज से इसका बदला लेने की ठान ली. इसी बीच पृथ्वीराज चौहान को राजा जय चंद की बेटी संयोगिता से प्रेम हो गया.

मगर राजा जय चंद इस रिश्ते के खिलाफ थे, जिसके चलते पृथ्वीराज चौहान संयोगिता को भगाकर अपने साथ ले गया और उससे शादी कर ली. पृथ्वीराज की इस हरकत के चलते जयचंद ने उसके साथ किया समझौता तोड़ दिया और उनके खिलाफ जंग छेड़ दी.

इसके परिणाम स्वरुप राजा जय चंद और पृथ्वीराज चौहान युद्ध के मैदान कई बार आमने- सामने हुए. इन युद्धों में यकीनन पृथ्वीराज की जीत हुई, लेकिन इसकी कीमत के तौर पर पृथ्वीराज के कई बहादुर सेनापति मारे गए.

वहीं राजा की संयोगिता को इस तरह भगाकर शादी करने की इस हरकत का प्रभाव अन्य राजपूत राजाओं पर भी पड़ा और उन्होंने पृथ्वीराज से अपने सभी समझौते तोड़ दिए.

जयचंद ने गौरी को पृथ्वीराज पर हमला करने का न्यौता दिया और साथ युद्ध के दौरान सैन्य ताकत देने का वायदा किया. जयचंद की बात मानकर गौरी ने एक बार फिर ने भारत की ओर कूच कर दी. जब पृथ्वीराज को इस आक्रमण का पता चला, तो उसने अन्य राजाओं से मदद मांगी, राजा जयचंद के कहने पर किसी ने पृथ्वीराज की मदद नहीं की.

अपितु वह सब राजा के खिलाफ यानी गौरी के पक्ष में खड़े हो गए. हालांकि, इसके बावजूद पृथ्वीराज के पास 3 लाख सैनिकों की विशाल सेना. वही इसके मुकाबले गौरी के पास केवल 1 लाख 20 हजार सैनिक थे. परिणाम स्वरूप  साल 1192 में तराइन का दूसरा युद्ध हुआ.

इस युद्ध की शुरुआत में तो भारतीय सेना का पलड़ा भारी रहा, मगर कुछ देर बाद गौरी की घुड़सवार टुकड़ी ने अपनी बढ़त बना ली. उन्होंने पृथ्वीराज की सेना के हाथियों को तीरों से इस कदर घायल कर दिया कि वे बोखला कर यहां-वहां भागने लगे.

इसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने अपने ही सैंकड़ो सैनिकों को कूचल दिया. अंतत: पृथ्वीराज की हार हुई और उन्हें बंदी बना लिया गया और फिर बाद में उसे मार दिया गया.

As you know, King Prithviraj Chauhan, along with other Rajput kings, defeated Mohammad Gauri in the first battle of Tehran in the year 1191.  Mohammad Gauri could not digest this defeat and decided to take revenge from Prithviraj.  Meanwhile, Prithviraj Chauhan fell in love with Sanyogita, the daughter of King Jai Chand.


 But Raja Jai ​​Chand was against this relationship, due to which Prithviraj Chauhan took Sanyogita with him and married him.  Due to this act of Prithviraj, Jaichand broke the agreement with him and waged a war against him.


 As a result, the battlefields of Raja Jai ​​Chand and Prithviraj Chauhan occurred many times face to face.  Prithviraj certainly won in these wars, but many brave commanders of Prithviraj were killed as its price.


 At the same time, this act of marrying the king's coincidence by marrying him in this way also affected the other Rajput kings and they broke all their agreements with Prithviraj.

Jaichand invited Gauri to attack Prithviraj and promised to give military strength during the war.  Having accepted Jayachand, Gauri once again traveled towards India.  When Prithviraj came to know of this attack, he sought help from other kings, no one helped Prithviraj at the behest of King Jayachand.


 But they all stood against the king i.e. Gauri.  However, despite this Prithviraj has a huge army of 3 lakh soldiers.  In comparison, Gauri had only 1 lakh 20 thousand soldiers.  As a result, the second war of Tarain occurred in the year 1192.


 At the beginning of this war, the Indian Army had a heavy upper hand, but after a while Gauri's cavalry took its lead.  He injured the elephants of Prithviraj's army with arrows so much that they dodged and started running here and there.


 As a result, they crushed hundreds of their own soldiers.  Prithviraj was eventually defeated and taken captive and later killed.

₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹

Pratap vs Mansingh "मान सिंह ने कहा कि मुझे पेट दर्द का बहाना अच्छी तरह से मालूम है. मैं तब तक एक भी निवाला अपने मुंह में नहीं डालूंगा, जब तक प्रताप खुद मेरे सामने थाली नहीं रखते. तब हम दोनों एक थाली से साथ खाना खाएंगे."

"प्रताप ने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा कि वो ऐसे राजपूत के साथ खाना नहीं खा सकते जिसने अपनी बुआ को शादी में तुर्कों को दे दिया है."

Pratap vs Mansingh: "Man Singh said that I know the excuse of stomach ache very well. I will not put a single morsel in my mouth unless Pratap himself holds the plate in front of me. Then we  Both will eat together with a plate. "


 "Pratap refuses to do so, saying that he cannot eat food with a Rajput who has given his aunt to the Turks in marriage."


,@@@@@@@@@@""@@@@@"@"@@@""

भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे ये बात ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. जब भगत सिंह पर दिल्ली में अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का केस चला तो भगत सिंह और उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के खिलाफ गवाही देने वालों में एक शोभा सिंह थी और दुसरे थे शादी लाल जिन्होंने भगत सिंह और उनके साथियों के खिलाफ गवाही दी.शोभा और शादी लाल को वतन से की गई इस गद्दारी का उचित इनाम भी मिला था. दोनों को न सिर्फ सर की उपाधि दी गई बल्कि और भी दुसरे तरह के फायदे मिले. दिल्ली में शोभा सिंह को बेशुमार दौलत और करोड़ों के सरकारी निर्माण कार्यों के ठेके मिले.शोभा और शादी लाल को वतन से की गई इस गद्दारी का उचित इनाम भी मिला था. दोनों को न सिर्फ सर की उपाधि दी गई बल्कि और भी दुसरे तरह के फायदे मिले. दिल्ली में शोभा सिंह को बेशुमार दौलत और करो।


Most people do not know who were the two persons who testified against Bhagat Singh.  When Bhagat Singh was accused of throwing a bomb in an assembly in a British court in Delhi, Shobha Singh was one of those who testified against Bhagat Singh and his partner Batukeshwar Dutt and the other was Shaadi Lal who testified against Bhagat Singh and his associates.  .

ड़ों के सरकारी निर्माण कार्यों के ठेके मिले.

No comments:

Post a Comment