मंदार पर्वत
मंदार पर्वत का उल्लेख पौराणिक धर्म ग्रंथों में हुआ है। समुद्र मंथन की जिस घटना का उल्लेख हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में हुआ है, उनके अनुसार देवताओं और असुरों ने मंदार पर्वत पर वासुकी नाग को लपेट कर मंथन के समय मथानी की तरह प्रयोग किया गया था। सदियों से खड़ा मंदार पर्वत आज भी लोगों की आस्था का केन्द्र बना हुआ है। इस पर्वत को 'मंदराचल' या 'मंदर पर्वत' भी कहा जाता है।
स्थिति
यह प्रसिद्ध पर्वत बिहार राज्य के बाँका ज़िले के बौंसी गाँव में स्थित है। इस पर्वत की ऊँचाई लगभग 700 से 750 फुट है। यह भागलपुर से 30-35 मील की दूरी पर स्थित है। जहाँ रेल या बस किसी से भी सुविधापूर्वक जाया जा सकता है। बौंसी से इसकी दूरी क़रीब 5 मील (लगभग 8 कि.मी.) की है।
पौराणिक महत्त्व
हिन्दू धर्म में मंदार पर्वत का बड़ा ही धार्मिक महत्त्व है। माना जाता है कि जब देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन किया, तो मंदार पर्वत को मथनी और उस पर वासुकी नाग को लपेट कर रस्सी का काम लिया गया था। पर्वत पर अभी भी धार दार लकीरें दिखती हैं, जो एक दूसरे से क़रीब छह फुट की दूरी पर बनी हुई हैं। ऐसा लगता है कि ये किसी गाड़ी के टायर के निशान हों। ये लकीरें किसी भी तरह मानव निर्मित नहीं लगतीं। जन विश्वास है कि समुद्र मंथन के दौरान वासुकी के शरीर की रगड़ से यह निशान बने हैं। मंथन के बाद जो कुछ भी हुआ, वह एक अलग कहानी है, किंतु अभी भी पर्वत के ऊपर शंख-कुंड़ में एक विशाल शंख की आकृति स्थित है। कहते हैं भगवान शिव ने इसी महाशंख से विष पान किया था।
पुराणों के अनुसार एक बार भगवान विष्णुजी के कान के मैल से मधु-कैटभ नाम के दो भाईयों का जन्म हुआ। लेकिन धीरे-धीरे इनका उत्पात इतना बढ गया कि सारे देवता इनसे भय खाने लगे। दोनों भाइयों का उत्पात बहुत अधिक बढ़ जाने के बाद अंतत: इन्हें खत्म करने के लिए भगवान विष्णु को इनसे युद्ध करना पड़ा। इसमें भी मधु का अंत करने में विष्णुजी परेशान हो गये। हजारों साल के युद्ध के बाद अंत में उन्होंने उसका सिर काट कर उसे मंदार पर्वत के नीचे दबा दिया, किंतु उसकी वीरता से प्रसन्न होकर उसके सिर की आकृति पर्वत पर बना दी। यह आकृति यहाँ आने वाले भक्तों के लिए दर्शनीय स्थल बन चुकी है।
₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹₹
Mandar Parvat
Mandar Parvat is mentioned in mythological scriptures. According to the incident of Samudra Manthan mentioned in Hindu religious texts, the gods and asuras used Vasuki Snake on the Mandar mountain to be used as a churning at the time of churning. The Mandar mountain, which has been standing for centuries, remains the center of people's faith even today. This mountain is also called 'Mandarachal' or 'Mandar Parvat'.
Event
This famous mountain is located in the village of Bonsi in Banka district of Bihar state. The height of this mountain is about 700 to 750 feet. It is located 30-35 miles from Bhagalpur. Where rail or bus can be easily accessed by anyone. It is about 5 miles (about 8 km) from Bonsi.
Mythological significance
Mandar mountain has great religious significance in Hinduism. It is believed that when the gods and the Asuras churned the sea, the Mandar mountain was churned and wrapped with Vasuki Nag on it. There are still ridges on the mountain, which are about six feet away from each other. It seems that these are the marks of the tires of a car. These lines do not appear to be man-made in any way. It is believed that during Vasudhara Churning, these marks are made by Vasuki's body rubbing. Whatever happened after the churn is a different story, but there is still a huge conch shaped figure in the conch-top atop the mountain. It is said that Lord Shiva had consumed poison with this great shell.
According to the Puranas, once two brothers named Madhu-Catabh were born from the scum of the ear of Lord Vishnu. But gradually their production increased so much that all the gods began to fear them. After the rise of both the brothers greatly increased, Lord Vishnu eventually had to fight with them to eliminate them. In this too, Vishnu got upset in ending Madhu. Finally, after thousands of years of war, they cut off his head and pressed him under the mountain of Mandar, but pleased with his valor, made the shape of his head on the mountain. This shape has become a place of attraction for the devotees who come here.
No comments:
Post a Comment