Tuesday, May 26, 2020

26 मई 2020

मंगलवार 26 मई2020 :जयेष्ठ शुक्ल 4वि.2077
सुविचार: "निर्णय के पलों में ही आपकी तकदीर आकार लेती है।"


अंतराष्ट्रीय समझौते

Image result for america and russia
अमेरिकाऔर सोवियत संघ के बीच समझौता हुआ आज ही के दिन 1972 में परमाणु हथियारों की संख्या निर्यात करने के लिए माल्को में अमेरिका और सोवियत संघ के मध्य एन्टी बैलेस्टिक मिसाइल समझोता हुआ ।इसे 30 साल के लिए लागू किया गया । 2002 में अमेरिका इस संधि से अलग हो गया ।


खेल खिलाड़ी



See the source imageदो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार आज ही पहलवान सुशील कुमार का जन्म 1983 में दिल्ली के बपरौला गांव में हुआ । 14 साल की उम्र में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की । पहली सफलता वर्ल्ड कैडेट गेम्स 1998 में स्वर्ण जीतकर मिली । 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 में लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता । लगातार दो ओलपिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं । राजीव गांधी खेल रत्न , अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया गया । 2012 में शराब का विज्ञापन करने से मना कर दिया था ।

विज्ञान व प्रोद्योगिकी

Image result for 1999 में भारत ने पीएसएलवी भारत ने सफलतापूर्वक लांच किये एक साथ तीन सेटेलाइट आज ही के दिन 1999 में भारत ने पीएसएलवी के जरिये तीन सेटेलाइट एक साथ लांच किए । इनमें एक भारत का और एक - एक जर्मनी और दक्षिण कोरिया के सेटेलाइट थे । भारत का यह अंतरिक्ष की दुनिया में बड़ा कदम था ।




प्रेणदायी ऊर्जा 

                जीवन की राह 

Image result for LIFEअक्सर लोग पूछते है कि जीवन क्या है ? प्रेम का सागर है या धूणा का पर्वत । ज्ञान का प्रकाश है या अज्ञान का अधकार । धैर्य की परीक्षा है या अधीरता का प्रकल्पा सुखों का डेरा है या दुखों का घेरा । पुण्यों का फल है या पापों का घड़ा । विवेक का विकास या बुद्धि का विलास । आशा का प्रवास है या विश्वासका निवास । जीने की लालसा है या मरने का भय । धर्म का मार्ग है या अधर्म का पथ । सत्य का दर्शन है या असत्य का साक्षात्कार । पुण्य का भेद है या पाप का परिणाम । कर्म का अवसर है या अकर्म का संयोग । सद्गुणों का क्षेत्र है या अवगुणों का खेत । वीरता की गाथा है या कायरता की कहानी । सत्संग का योग है या कुसंग का रोग । मोक्ष का मर्म है या बंधन का प्रयोग । लोग सदैव यह भ्रम पालते हैं कि जीवन सब कुछ पाने के लिए है और यह कुछ भी खोने के लिए नहीं है । वस्तुतः जीवन अच्छाइयों को पाने और बुराइयों को त्यागने का पुरुषार्थ है । दरअसल जीवन जीव की यात्रा है , जो आरंभ होते ही अंत की ओर बढ़ने लगती है । यह समय का ही एक रूप है । समय को कालरूप जानना चाहिए । इसलिए समय को जीवन का तत्व कहा गया है । अर्थात जीवन समय के पलों में विभक्त है । इन पलों को सहेजना , इनका सदुपयोग करना ही मानव का परम कर्तव्य है । जीवन को समेटने की नहीं , बिखेरने की आवश्यकता है । स्वयं को काल के अधीन समझ कर अपना कर्तव्य पूर्ण करने वाला मानव इस लोक और परलोक में सद्गति को प्राप्त होता है । यही सद्गति जीवन का उद्देश्य है । आत्मा का अनुसरण करना ही मानव का परम लक्ष्य है । जीवन स्वतंत्र है , सुंदर है , प्राकृतिक है , कल्याणकारी है । यह अंतरात्मा की और जाने का प्रयास है । यह रोने का बहाना नहीं , धीरज का सामना है । जीवन बार - बार जीने का माध्यम है । यह मृत्यु का कार्यक्रम नहीं , अनवरत यात्रा है । जीने का उत्सव , सांसों का उल्लास है । वास्तविक अर्थों में यही दर्शन जीवन की सही राह है



----------------------

Tuesday 26 May 2020: Jayesht Shukla 4 v. 2077
 Consideration: "Your fate takes shape within moments of decision."

International relationship:


Image result for america and russia An agreement was reached between the US and the Soviet Union on the same day, in 1972, the anti-ballistic missile was negotiated between the US and the Soviet Union in Malco to export the number of nuclear weapons. It was implemented for 30 years.  In 2002, the US withdrew from the treaty.





People special:


Image result for सुशील कुमार Sushil Kumar, who won two Olympic medals twice, today, wrestler Sushil Kumar was born in 1983 in Bapraula village, Delhi.  Started training at the age of 14 at the Chhatrasal Stadium in Delhi.  The first success was won by winning gold at the World Cadet Games 1998.  Won a bronze at the 2008 Beijing Olympics and a silver medal at the 2012 London Olympics.  He is the first Indian to win an individual medal in two consecutive Olympic matches.  Rajiv Gandhi Khel Ratna, Arjuna Award and Padma Shri.  Refused to advertise alcohol in 2012.


Science and technology

Image result for 1999 में भारत ने पीएसएलवी India successfully launched three satellites simultaneously Today, in 1999, India launched three satellites simultaneously through PSLV.  These included satellites from India and one each from Germany and South Korea.  This was a big step for India in the world of space.



INTERNAL Energy  



           The way to life 

Image result for LIFEPeople often ask what is life?  Is the ocean of love or the mountain of dhuna.  Is the light of knowledge or the right of ignorance.  There is a test of patience or the project of impatience is a camp of pleasures or a circle of sorrows.  Is the fruit of virtue or the pitcher of sins.  Development of conscience or luxury of intelligence.  There is a stay of hope or abode of faith.  Longing to live or fear to die  Is the path of religion or the path of unrighteousness.  Is the philosophy of truth or the interview of untrue.  There is a difference of virtue or the result of sin.  It is an occasion of karma or a coincidence of action.  It is the field of virtues or the field of demerits.  A saga of valor or a story of cowardice.  It is the yoga of satsang or the disease of kusang.  The meaning of salvation is the use of bondage.  People always have the illusion that life is for everything and it is not for nothing.  In fact, life is the effort to attain good and to discard evils.  Actually, life is a journey of a living being, which starts moving towards the end as soon as it starts.  It is a form of time only.  Time should know its nature.  Therefore, time has been called the element of life.  That is, life is divided into moments of time.  It is the ultimate duty of human to save these moments, to make good use of them.  Life needs to be spread, not scattered.  A person who fulfills his duty by considering himself under Kaal, attains salvation in this world and the hereafter.  This is the aim of salvation life.  The ultimate goal of human being is to follow the soul.  Life is free, beautiful, natural, welfare.  It is an attempt to move towards conscience.  This is not an excuse to cry, but to face patience.  Life is a medium to live again and again.  It is not a program of death, but a continuous journey.  The celebration of living is a celebration of breath.  This is the true way of life in real sense

No comments:

Post a Comment