Sunday, May 24, 2020

18/5/2020 Narendrajeet Singh बैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह

18 मई/जन्म-दिवस

परिवार के मुखिया बैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में संघचालक की भूमिका परिवार के मुखिया की होती है। बैरिस्टर नरेन्द्रजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश में इस भूमिका को जीवन भर निभाया। उनका जन्म 18 मई, 1911 को कानपुर के प्रख्यात समाजसेवी रायबहादुर श्री विक्रमाजीत सिंह के घर में हुआ था। शिक्षाप्रेमी होने के कारण इस परिवार की ओर से कानुपर में कई शिक्षा संस्थाएं स्थापित की गयीं।

नरेन्द्र जी की शिक्षा स्वदेश व विदेश में भी हुई। लंदन से कानून की परीक्षा उत्तीर्ण कर वे बैरिस्टर बने। वे न्यायालय में हिन्दी में बहस करते थे। उन्होंने प्रसिद्ध लेखकों के उपन्यास पढ़कर अपनी हिन्दी को सुधारा। कम्पनी लाॅ के वे विशेषज्ञ थे, उनकी बहस सुनने दूर-दूर से वकील आते थे।

1935 में उनका विवाह जम्मू-कश्मीर राज्य के दीवान बद्रीनाथ जी की पुत्री सुशीला जी से हुआ। 1944 में वे पहली बार एक सायं शाखा के मकर संक्रांति उत्सव में मुख्य अतिथि बनकर आये। 1945 में वे विभाग संघचालक बनाये गये। 1947 में श्री गुरुजी ने उन्हें प्रांत संघचालक घोषित किया। 

नरेन्द्र जी का परिवार अत्यधिक सम्पन्न था; पर शिविर आदि में वे सामान्य स्वयंसेवक की तरह सब काम स्वयं करते थे। उन्होंने अपने बच्चों को संघ से जोड़ा और एक पुत्र को तीन वर्ष के लिए प्रचारक भी बनाया। 1948 ई0 के प्रतिबंध के समय उन्हें कानपुर जेल में बंद कर दिया गया। कांग्रेसी गुंडों ने उनके घर पर हमला किया। शासन चाहता था कि वे झुक जाएं; पर उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि संघ का काम राष्ट्रीय कार्य है और वह इसे नहीं छोड़ेंगे।

उनके बड़े भाई ने संदेश भेजा कि अब पिताजी नहीं है। अतः परिवार का प्रमुख होने के नाते मैं आदेश देता हूं कि तुम जेल मत जाओ; पर बैरिस्टर साहब ने कहा कि इस अन्याय के विरोध में परिवार को भी समर्पित करना पड़े, तो वह कम है। वे जेल में सबके साथ सामान्य भोजन करते और भूमि पर ही सोते थे। 1975 में आपातकाल में भी वे जेल में रहे। जेल में मिलने आते समय उनके परिजन फल व मिष्ठान आदि लाते थे। वे उसे सबके साथ बांटकर ही खाते थे।

बैरिस्टर साहब के पूर्वज पंजाब के मूल निवासी थे। वे वहां से ही सनातन धर्म सभा से जुड़े थे। 1921 में उनके पिता श्री विक्रमाजीत सिंह ने कानपुर में ‘सनातन धर्म वाणिज्य महाविद्यालय’ की स्थापना की। इसके बाद तो इस परिवार ने सनातन धर्म विद्यालयों की शृंखला ही खड़ी कर दी।

बैरिस्टर साहब एवं उनकी पत्नी (बूजी) का दीनदयाल जी से बहुत प्रेम था। उनकी हत्या के बाद कानपुर में हुई श्रद्धांजलि सभा में बूजी ने उनकी स्मृति में एक विद्यालय खोलने की घोषणा की। उनके परिवार द्वारा चलाये जा रहे सभी विद्यालयों की पूरे प्रदेश में धाक है। विद्यालयों से उन्हें इतना प्रेम था कि उनके निर्माण में धन कम पड़ने पर वे अपने पुश्तैनी गहने तक बेच देते थे। मेधावी छात्रों से वे बहुत प्रेम करते थे। जब भी कोई निर्धन छात्र अपनी समस्या लेकर उनके पास आता था, तो वे उसका निदान अवश्य करते थे।

वे बहुत सिद्धांतप्रिय थे। एक बार उनके घर पर चीनी समाप्त हो गयी। बाजार में भी चीनी उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने अपने विद्यालय के छात्रावास से कुछ चीनी मंगायी; पर साथ ही उसका मूल्य भी भेज दिया। उनका मत था कि राजनीति में चमक-दमक तो बहुत है; पर उसके माध्यम से जितनी समाज सेवा हो सकती है, उससे अधिक बाहर रहकर की जा सकती है।

बैरिस्टर साहब देश तथा प्रदेश की अनेक धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी थे। जब तक स्वस्थ रहे, तब तक प्रत्येक काम में वे सहयोग देते रहे।  31 अक्तूबर, 1993 को उनका शरीरांत हुआ। उन्होंने अपने व्यवहार से प्रमाणित कर दिखाया कि परिवार के मुखिया को कैसा होना चाहिए।
................................................................................................................................................................


Family head barrister Narendrajeet Singh



In Rashtriya Swayamsevak Sangh the role of the Sanghchalak is that of the head of the family. Barrister Narendrajeet Singh played this role throughout his life in Uttar Pradesh. He was born on May 18, 1911, in the house of eminent social activist Mr. Vikramajit Singh of Kanpur. Being a teacher, many educational institutions were established in Kanupar on behalf of this family.



Narendra ji's education was also done at home and abroad. He became a barrister after passing the law examination from London. They used to argue in Hindi in the court. He improved his Hindi by reading novels of famous writers. They were experts of the company law, lawyers used to come from far and wide to hear their arguments.



In 1935 he was married to Sushila ji, daughter of Diwan Badrinath ji of Jammu and Kashmir state. In 1944, he came for the first time as the chief guest at the Makar Sankranti festival of Shakti in the evening. In 1945, those departments were made union directors. In 1947, Shri Guruji declared him as the Association of Provinces.



Narendra ji's family was very prosperous; But in camp etc. they used to do all the work themselves like a normal volunteer. He connected his children to the Sangh and also made a son a preacher for three years. During the ban of 1948, he was kept in Kanpur jail. Congress goons attacked his house. The regime wanted them to bow down; But he made it clear that the work of the Sangh is national work and he will not leave it.



His elder brother sent the message that there is no longer a father. Therefore, as the head of the family, I order that you do not go to jail; But the barrister said that if he has to dedicate himself to the family to protest this injustice, then it is less. He used to have a normal meal with everyone in the jail and slept on the ground. In 1975, he remained in jail even during the Emergency. While visiting in jail, his family used to bring fruits and sweets etc. They used to eat it by sharing it with everyone.



The ancestor of the barrister was a native of Punjab. He was associated with the Sanatan Dharm Sabha from there itself. In 1921, his father Shri Vikramajit Singh established 'Sanatan Dharma Commerce College' in Kanpur. After this, this family created a series of Sanatan Dharma schools.



The barrister sir and his wife (booji) loved Deendayalji very much. At the tribute meeting in Kanpur after his assassination, Booji announced the opening of a school in his memory. All the schools run by his family are in the entire state. He loved the schools so much that he used to sell his ancestral ornaments even when there was less money in his construction. He loved the brilliant students. Whenever a poor student came to him with his problem, he would diagnose it.



He was very principled. Once the sugar was exhausted at their home. Sugar was also not available in the market. He ordered some sugar from his school hostel; But also sent its value. He was of the opinion that there is a lot of sparkle in politics; But more social service can be done through it than can be done outside.




Barrister Saheb was the official of many religious and social institutions of the country and the state. As long as he is healthy, he keeps supporting in every work. He died on 31 October 1993. He proved by his behavior how the head of the family should be.

No comments:

Post a Comment